फिलीस्तीन के गाजा पट्टी के हमास को मलेशिया से बड़ा समर्थन मिला है। मुस्लिम बाहुल्य देश मलेशिया ने इजरायल में हमले के बाद चौतरफा निंदा का सामना कर रहे हमास की आलोचना करने से साफ मना कर दिया है।
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा कि वो पश्चिमी देशों के दबाव में हमास की निंदा नहीं करेंगे। मलेशियाई पीएम अनवर ने कहा, 'मैंने पश्चिमी देशों से कहा है कि हमास के साथ हमारा रिश्ता हमारी नीति रही है और यह रिश्ता आगे भी कायम रहेगा। इस तरह हम पश्चिमी देशों के दबाव वाले रवैये से सहमत नहीं हैं, क्योंकि हमास गाजा में जनता की तरफ से चुनकर आया है और गाजा के लोगों ने उन्हें नेतृत्व करने के लिए चुना है।
7अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर बड़े पैमाने पर हमला कर दिया था। यह दशकों में इजरायल पर पहला बड़ा हमला था। पश्चिमी देशों ने हमास के इस हमले कड़ी निंदा की है और दूसरे देशों से भी आग्रह किया है कि वो इजरायल का समर्थन करें।