बनारस न्यूज डेस्क: गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र में एक दुखद हादसे में 35 वर्षीय अनिल कुशवाहा की मौत हो गई। वे वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से सादात लौट रहे थे, तभी दौलत नगर गांव के पास ट्रेन से गिर गए।
घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि अनिल घर से सिर्फ 2 किलोमीटर पहले ही हादसे का शिकार हो गए।
शादियाबाद थाना प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अनिल के घर और गांव में घटना के बाद से मातम पसरा है।