वाराणसी । काशी को करोड़ों की सौगात देने आ रहे प्रधानमंत्री के आगमन के एक दिन पहले शुक्रवार को नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं ने महर्षि वेद विद्यालय के वेदपाठी बटुकों के साथ गंगा आरती कर नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन किया।
सिंधिया घाट पर जुटे कायकर्ताओं ने राष्ट्रध्वज और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लेकर देश और काशी के सर्वांगीण विकास के लिए मां गंगा से आशीर्वाद मांगा। कार्यकर्ताओं ने संस्कृति और अध्यात्म से सराबोर काशी की स्वागत परम्परा के अनुरूप अलौकिक छटा बिखेर रहे सिंधिया घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर माता की तरह हितकारिणी नदियों के संरक्षण का संदेश भी दिया। गंगा किनारे की सफाई कर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए आह्वान जिसमें प्रमुख रूप से स्वच्छता, नदियों के संरक्षण से जुड़ने, आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाने और सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग न करने के लिए लोगों से अपील की गई।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। काशी के गले में 1650 करोड़ की मोतियों का हार विकास के रूप में सजेगा। यह दृढ़ संकल्प के मोती निरंतर सजें, इसके लिए हमने मां गंगा से प्रार्थना की है ।