बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल भवन श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है, ताकि यहां पहुंचने वाले यात्रियों को काशी का अद्वितीय अनुभव मिल सके। 75,000 वर्ग मीटर में बन रहा यह तीन मंजिला टर्मिनल भवन गोल्डन कलर में शिखरनुमा आकार में होगा, जिसकी डिजाइन फाइनल हो चुकी है। एयरपोर्ट निदेशक ने निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
नए टर्मिनल में आठ एयरो ब्रिज, 72 चेक-इन काउंटर, आठ कन्वेयर बेल्ट और 14 सिक्योरिटी काउंटर होंगे। भवन के भूतल पर आगमन हॉल, प्रथम तल पर प्रस्थान हॉल और तृतीय तल पर कार्यालय बनाए जाएंगे। टर्मिनल की दीवारों पर काशी की संस्कृति और वैदिक मंत्र उकेरे जाएंगे, जो यात्रियों को आध्यात्मिक अनुभव देंगे। गंगा घाट, मंदिर और सारनाथ के चित्र भी इसका हिस्सा होंगे।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, इस समय यहां से रोजाना 80-82 विमान उड़ान भरते हैं और 15-16 हजार यात्री सफर करते हैं। निर्माण कार्य तेजी से जारी है और 60 प्रतिशत फाउंडेशन का काम पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्तूबर 2024 को इसका शिलान्यास किया था। नए टर्मिनल के साथ शारजाह समेत मुंबई, पुणे, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और अन्य शहरों के लिए भी उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है।