वाराणसी। गुरु पूर्णिमा के पर्व पर राजघाट पुल से पड़ाव तक भीषण जमा लगा हुआ है, कल ही वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने राजघाट पुल को नो व्हीकल जोन का आदेश जारी किया था। इसके बावूजद लोग आदेश को ठेंगा दिखाते दिखे।
एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडये ने इस बाबत रुट प्लान भी जारी किया था पर आदेश की अवेहलना बताते हुए इस समय चार पहिया वाहनों की लम्बी कतार पड़ाव चौराहे से राजघाट तक लगी हुई है। पूरा पुल जाम की चपेट में है और श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जाम में फंसे लोगों का कहना है की जब डायवर्जन था तो इधर आने ही नहीं देना चहिये था। कुछ वर्षों से पहले धार्मिक आयोजन में भगदड़ का दंश झेल चुके इस पुल पर इस तरह से डायवर्जन के बाद जाम लगना व्यवस्थाओं की पोल खोल रहा है। आने वाले समय में सावन में भी डायवर्जन होंगे यदि उनपर भी ऐसा ही अमल हुआ तो शहर की व्यवस्था चरमरा जाएगी।