वाराणसी । प्रतिष्ठित काशीराज परिवार की राजकुमारी कृष्णप्रिया और दामाद पर फ्लैट में धोखाधड़ी का आरोप के केस में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट इश्यू किया है। आरोप है कि फ्लैट की बिक्री में नियम व शर्तों का उल्लंघन किया गया था, जिसमें कैंट थाने में 2012 में मुकदमा दर्ज कराया था। हाल ही में कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते हुए विवेचक ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने का अनुरोध किया था जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह आदेश दिया है।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार की अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में विवेचक के आग्रह पर काशी नरेश की बेटी कृष्ण प्रिया सहित तीन के खिलाफ गैर जमानती वारंट इश्यू किया है। कैंट थाने में दर्ज इस केस में कोर्ट में पेश नहीं होने पर काशी नरेश की बेटी समेत तीन लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।
वहीं, पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में तीनों को फरार घोषित किया गया है। मामले में जानकारी के बाद सीजेएम ने एनबीडब्लयू जारी करते हुए कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। अब विवेचक समेत पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर कोर्ट में पेशी कराएगी।
बता दें कि, वाराणसी के मंडुवाडीह निवासी अभिषेक जायसवाल के पास कैंट क्षेत्र में लगभग 7000 वर्ग फीट जमीन थी, जिसे वह व्यापारिक काम में लाना चाहते थे। चौक थाना क्षेत्र के कचौड़ी गली निवासी चंद्रशेखर कपूर से चर्चा हुई तो इस जमीन पर फ्लैट निर्माण के लिए सहमति बनी।
इसके बाद अभिषेक जायसवाल ने काशी नरेश की बेटी राजकुमारी कृष्णप्रिया और उनके पति अशोक सिंह से मुलाकात की। इसके बाद सात हजार वर्ग फीट जमीन पर फ्लैट निर्माण का अनुबंध किया गया, इस अनुबंध में तीनों लोग शामिल रहे, लेकिन इसका पालन नहीं किया गया। शर्तों के विपरीत फ्लैट बेचे गए।
आरोपियों की मनमानी के बाद जब सहमति का मामला नहीं बना तो पीड़ित अभिषेक जायसवाल ने तहरीर देकर कैंट थाना क्षेत्र में केस दर्ज कराया। पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट लगा दी। इस पर अदालत में आपत्ति की गई थी।
अदालत ने पाया कि लगातार बुलाने के बावजूद आरोपी अपने बयान के लिए हाजिर नहीं हो रहे। कोर्ट के पास इस केस में उनकी अग्रिम जमानत की जानकारी भी नहीं है। इसका संज्ञान लेकर ही अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। इस मामले में रामनगर किला निवासी राजकुमारी कृष्ण प्रिया, नदेसर स्थित इमलाक काॅलोनी निवासी उनके पति अशोक सिंह व चौक निवासी चंद्र शेखर को कोट में पेश होने का आदेश दिया।
वहीं काशी नरेश की बेटी कृष्णप्रिया ने बताया कि फ्लैट बनाने का अनुबंध हुआ था जो पूरा हो चुका है। मसला पुराना है लेकिन अब क्यों उठाया जा रहा, यह जानकारी नहीं है। अदालत के आदेश का अध्ययन कर अपना पक्ष रखेंगे।