वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से बंगलूरू के लिए दो नई फ्लाइट शुरू हो रही है। इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एक फ्लाइट 29 अक्तूबर से और दूसरी 20 नवंबर से उड़ान भरेगी। इन फ्लाइटों से करीब ढाई घंटे में ही दूरी तय की जा सकेगी। बंगलूरू एयरपोर्ट से सुहह 4.55 बजे फ्लाइट (आईएक्स 1642) उड़ान भरकर 7.30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगी।
फ्लाइट का आवागमन रोजाना का होगा। यही फ्लाइट (आईएक्स 1622) सुबह 8 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और सुबह 10.30 बजे बंगलूरू एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहीं, 20 नवंबर से शुरू होने वाली दूसरी फ्लाइट (आईएक्स 934) सुबह 9.45 बजे बंगलूरू एयरपोर्ट से उड़ान भरकर दोपहर 12.05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगी। यही फ्लाइट (आईएक्स 937) वाराणसी एयरपोर्ट से 12.50 बजे उड़ान भरकर 3.15 बजे बंगलूरू एयरपोर्ट पहुंचेगी। 29 अक्तूबर से शुरू होने वाली फ्लाइट के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है।