वाराणसी। नेपाल जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, अब वाराणसी के कैंट रोडवेज स्टेशन से काठमांडू के लिए एसी बस चलेगी। अभी नेपाल से बस आएगी, फिर वाराणसी से यात्रियों को लेकर जाएगी। यूपी परिवहन निगम की बस का संचालन एक महीने बाद शुरु होगा। नेपाल से आने-जाने वाली बस के लिए बुकिंग शुरू हो गई है।
रोडवेज अधिकारियों के अनुसार वाराणसी से काठमांडू जाने वालों की संख्या अच्छी होती है। गोरखा रेजिमेंट का सेंटर है। धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से देखें तो पशुपति नाथ का दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में जाते हैं। उधर, वाराणसी आने वालों की भी संख्या अधिक होती है।
जानें कितना होगा किराया
काठमांडू जाने का टिकट कराने वाले शुभम जायसवाल ने बताया कि नेपाल की बस मंगलवार और शनिवार को रात दस बजे कैंट बस स्टेशन से रवाना होगी। जबकि नेपाल से सोमवार और गुरुवार को सुबह नौ बजे चलेगी। प्रति यात्री किराया 1750 रुपये निर्धारित है। 23 सितंबर को ही 50 फीसदी तक लोगों ने एडवांस बुकिंग करा ली है।