वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी के वाजिदपुर में जनसभा कर पूर्वांचल और पूरे देश को 12 सौ करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी उनके आवास की चाभी सौंपी। इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि 'सावन के महीने की शुरुआत हो, बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद हो और बनारस के लोगों का साथ ही तो जीवन धन्य हो जाता है।
आज कल काशी में रौनक ज्यादा हो रही है
प्रधानमंत्री ने जनसभा में अपना उद्बोधन भारत माता की जय, हर-हर महादेव और गंगा मैया की जय के नारों के साथ शुरू की। जनसभा में उपस्थित बनारसियों ने भी उनके साथ गगनभेदी नारे लगाए। उन्होंने अपना उद्बोधन शुरू करते हुआ कहा कि 'सावन के महीने की शुरुआत हो। बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद हो और बनारस के लोगों का साथ हो तो जीवन बिलकुल धन्य हो जाता है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता है आज कल काशी के आप लोग बहुत व्यस्त हैं। काशी में रौनक जरा ज्यादा ही हो रही है आज कल। देश दुनिया से हजारों शिव भक्त यहां हर रोज बाबा को जल चढाने पहुँच रहे हैं।
जो भी बनारस आई, खुश होके जाई
उन्होंने आगे कहा कि 'इस बार तो सावन कीअवधि भी जरा अधिक है। ऐसे में इस बार बाबा के दर्शन के लिए रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं का आना तय है। लेकिन इन सब के साथ एक बात तय है कि अब जे भी बनारस आई खुश होक ही जाई। उनके बनारसी भाषा में ये कहने पर पूरा जनसभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और मोदी-मोदी के नारे लगने लगे।
काशी के लोग मुझे सीखा देते हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि 'मुझे भी बहुत ज्यादा चिंता नहीं होती की बनारस में सब कैसे मैनेज होगा क्योंकि काशी के लोग मुझे सीखा देते हैं। मैं उनको कोई चीज नहीं सीखा सकता। उन्होंने आगे कहा कि अभी जी 20 के लिए दुनिया भर से इतने लोग बनारस आये थे। काशी के लोगों ने उनका इतना भव्य स्वागत किया और प्रबंध किया की आज पूरी दुनिया में आप की और काशी की वाहवाही हो रही है।
जो आ रहा विश्वनाथ धाम वो गदगद होकर जा रहा है
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे है कि काशी के लोग सब संभाल लेंगे। आप लोगों ने काशी विश्वनाथ धाम और पूरे परिसर को इतना भव्य बना दिया है कि जो भी आ रहा है वह गदगद होकर जा रहा है। ये बाबा की ही इच्छा थी कि हम उसे पूरा करने का निमित्त बन पाए। यह हम सभी का सौभाग्य है।