वाराणसी । कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ पर बुधवार को नमामि गंगे और भारत विकास परिषद 'आस्था' के सदस्यों ने सेना के जवानों पर पुष्पवर्षा कर उनकी आरती उतारी और पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्रम देकर सम्मान भी किया। नमामि गंगे के सदस्यों ने घाट पर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ राष्ट्र जीवन की स्पंदन गंगा, राष्ट्र ध्वज तिरंगा और वीर जवानों का सम्मान करने की आम लोगों से अपील की। इस दौरान टीम के कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम् ,जय हिंद का गगनभेदी नारा भी लगाते रहे।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि कारगिल विजय दिवस मां भारती की आन-बान और शान का प्रतीक है। राष्ट्र भक्ति के प्रेरक इस अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में पराक्रम की पराकाष्ठा करने वाले देश के सभी साहसी सपूतों को हमारा शत-शत नमन है। कार्यक्रम में 'आस्था' के प्रांतीय महासचिव रविप्रकाश जायसवाल, सारिका गुप्ता, बीना गुप्ता, पूजा मौर्या , प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख रमेश विश्वकर्मा, सरिता विश्वकर्मा, विजय श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।