वाराणसी । आए दिन दुर्घटना को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र की 240 रोडवेज़ और सिटी बसों में पैनिक डिवाइस लगाई जाएंगी जिससे थोड़ा भी खतरा होने का अनुमान होते ही बटन दबाने पर पुलिस मदद को तुरंत वहां पहुंच सक।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बस में बैठे यात्रियों की सीट के ऊपर यह डिवाइस लगाई जाएगी और समस्या होने पर यदि कोई यात्री बटन दबाता है तो कुछ ही मिनटों में पुलिस बस तक पहुंच जाएगी।