वाराणसी। जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। बुधवार को भी तीन मरीज मिले। शिवपुर, बीएचयू कैंपस और लंका में मरीज के मिलने के बाद अब कुल संख्या 104 पहुंच गई है। जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि बुधवार को विभाग की टीम 2059 घरों में पहुंची।यहां डेंगू का लार्वा खोजने के लिए दवाओं का छिड़काव कराया गया। इसमें सारनाथ, छित्तूपुर, बीएचयू, मंडुवाडीह समेत 22 जगहों पर लार्वा मिलने पर उसे नष्ट कराया गया। बताया कि जिस जगह पर डेंगू के मरीज मिले हैं, उनके घर और आसपास विशेष अभियान के तहत दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा। इसके साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा जाएगा।
जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ने के साथ ही बीएचयू, मंडलीय अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल के साथ ही आईएमए ब्लड बैंक पर हर दिन मरीजों के परिजन प्लेटलेट्स के लिए पहुंच रहे हैं। आईएमएस के अध्यक्ष डॉ. राहुल चंद्रा के अनुसार यह सीजन डेंगू के लिए प्रभावी होता है। सामान्य दिनों में जहां पांच से 10 यूनिट प्लेटलेट्स जाती थी, वहीं पिछले 10-15 दिन से यह संख्या 35 से 40 पहुंच जा रही है। इसमें भी लोगों को एसडीपी यानी सिंगल डोनर प्लेटलेट्स के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
आईएमएस के अध्यक्ष डॉ. राहुल चंद्रा ने बताया कि मरीजों की सेहत को ध्यान में रखते हुए फिजिशियन को प्लेटलेट्स का जो मानक है, उसका पालन करना चाहिए। उधर, बीएचयू ब्लड बैंक से भी इन दिनों प्लेटलेट्स की मांग बढ़ी है। प्रभारी डॉ. संदीप के अनुसार ब्लड बैंक में इन दिनों 20 से 30 प्लेटलेट्स दिया जा रहा है जो कि सामान्य दिन में 10 से 15 रहता है। लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।