वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) IIT कैंपस में बीते बुधवार की देर रात दोस्त के साथ घूमने निकली IIT की एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक ओर इस मामले में आज पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, वहीं दूसरी ओर वहीं दूसरी ओर इस मामले में आईआईटी बीएचयू और बीएचयू दीवार खड़ी करने को लेकर छात्रों में आक्रोश है इसे लेकर वो मार्च निकाल रहे, प्रोटेस्ट कर रहे है।
दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ
आईआईटी बीएचयू की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने शनिवार को सुसुवाही इलाके से एक युवक और उसके दो दोस्तों को हिरासत में लिया है। दोनो युवकों को सीसी कैमरे की फुटेज के आधार पर पकड़ा गया है। फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। घटना के समय दोनों के मोबाइल की लोकेशन के साथ कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी पुलिस खंगाल रही है। पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दीवार खड़ी करने को लेकर छात्रों का आक्रोश मार्च
इसके अलावा काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दीवार खड़ी करने की सूचना पर विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों ने आज कक्षा का बहिष्कार कर आक्रोश मार्च निकाला। जब छात्रों को पता चला कि प्रशासन द्वारा काशी हिंदू विश्वविद्यालय का विभाजन किया जाना तय किया गया है तब छात्रों ने विधि संकाय,संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय, कला संकाय, वाणिज्य संख्याएं और कृषि संस्थान से अपनी अपनी कक्षाओं का बहिष्कार किया और आक्रोश मार्च निकाला।
छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ भारी संख्या नारा लगाते हुए महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की तस्वीर लिए रैली निकालकर छात्र संघ भवन तक जाकर विरोध दर्ज कराया। छात्रों का कहना है कि सुरक्षा के नाम पर BHU का विभाजन छात्रों को बर्दाश्त नहीं होगा। बीएचयू में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी करने की दूसरी कार्रवाई की जाए। कुलपति का सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल इसी बीच आज कुलपति का सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल हो रहा। वहीं दूसरी ओर बीएचयू के आर्ट डिपार्टमेंट के आशीष कुमार ने भी घटना पर एक पेंटिंग भी बनाई है। वायरल पोस्टर में कुलपति सुधीर जैन की तस्वीर लगाई गई है। ये पोस्टर दीवार पर बनाई गई है, जिसमें अमिताभ बच्चन की जगह कुलपति की फोटो चिपकाई गई है। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं पेटिंग में उस घटना का दृश्य है और बीएचयू के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की आंखों में आंसू हैं। इस पेंटिंग को सात घंटे में तैयार किया गया है।
जानें पूरा मामला
बता दें कि, बुधवार की देर रात करीब 1 बजे अपने दोस्त के साथ घूमने निकली IIT-BHU की एक छात्रा से कैंपस में तीन बाइक सवारों ने छेड़छाड़ की थी। इस पूरे घटना की जानकारी होते ही 2500 छात्र-छात्राओं ने गुरुवार 2 नवंबर को 11 घंटे तक प्रोटेस्ट किया। देर रात तक छात्र अपनी मांग को लेकर अड़े रहे। वहीं इसी बीच IIT-BHU के डायरेक्टर ऑफिस की ओर से सर्कुलर जारी कर कहा कि कर्मचारियों और छात्रों के लिए परिसर में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए, संस्थान में सभी बैरिकेड्स अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे। मामले को बढ़ता देख पुलिस और IIT-BHU के डायरेक्टर ने देर रात छात्रों के साथ बैठक की। उन्हें भरोसा दिया कि 7 दिन में सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी सातों पुश्तें याद रखेंगी। इसके बाद छात्रों ने 11 घंटे बाद प्रदर्शन खत्म किया।