वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 23 सितंबर को वाराणसी दौरे पर आए थे, इस दौरान उन्होंने काशीवाशियों को करोडों रुपए के परियोजनाओं की सौगात दी थी। अब वहीं उनके दूसरे दौरे की चर्चा हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 5 नवंबर को एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र आ सकते है। इस दौरे के दौरान वो फुलवरिया फोर लेन सहित 12 परियोजनाओं को काशी को समर्पित करेंगे। इसके अलावा काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन में भी शामिल होंगे, जिसमें वो विजेताओं को सम्मानित भी करेंगे।
पीएम मोदी वाराणसी को कई और परियोजनाओं की सौगात देने 5 नवंबर 2023 को फिर आएंगे। अपने इस दौरे के संकेत उन्होंने 23 सितंबर के दौरे पर ही दे दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के पोर्टल एयर क्यूआर कोड के लोकार्पण के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से बात की और कहा कि समापन समारोह को भव्य बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री ने अपनी उपस्थिति की सहमति भी दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री अपने इस दौरे पर फुलवरिया फोर लेन का लोकार्पण सहित नमो घाट के दूसरे फेज का लोकार्पण भी कर सकते हैं। इसके अलावा रामनगर में महिला आश्रय गृह, अनाथालय, संवासिनी गृह का शिलान्यास भी कर सकते हैं।