वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे है। इस दौरान वो काशीवासियों को करोड़ों रुपए के परियोजनाओं की सौगात देंगे। साथ ही संपूर्णानंद विश्वविद्यालय परिसर में 40 मिनट तक 5 हजार महिलाओं के साथ महिला आरक्षण बिल पर संवाद भी करेंगे। यही नहीं, इसके बाद 5 महिलाओं से PM बातचीत करेंगे। वह महिलाएं आरक्षण बिल से जुड़े सवाल करेंगी।
संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में महिलाओं से संवाद के लिए मंच बनाया जा रहा है। मंच पर पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, लाइटिंग की व्यवस्था भी कराई जा रही है। विद्युत विभाग की ओर से संपूर्णानंद मैदान पर फ्लड लाइट्स लगाई जा रही हैं। यानी, पीएम काशी की महिला वोटर्स से सीधे कनेक्ट करेंगे।
बता दें कि, यह पहला मौका होगा जब महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद काशी में पीएम किसी कार्यक्रम में महिलाओं से रुबरू होंगे। महिलाएं उनका आभार जताएंगी।