वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है। प्रधानमंत्री का ये वाराणसी का 41वां दौरा है। इसके पूर्व वह 24 मार्च को शहर में आए थे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए शहर में रुट डायवर्जन लागू किया गया हैं।
डीसीपी यातायात के अनुसार यातायात प्रतिबंध पूर्वांह 10 बजे से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। अफसरों के अनुसार जनसभा में आने वाले वाहनों के अलावा किसी भी वाहन को संदहा अंडरपास, आजमगढ़ अंडरपास और सिंधौरा अंडरपास से रिंग रोड के उपयोग की अनुमति नही है। गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और विधानसभा क्षेत्र अजगरा से आने वाली बसों व अन्य वाहनों को रिंग रोड के माध्यम से वाजिदपुर कार्यक्रम स्थल से 300 मीटर की दूरी पर हरिहरपुर के पास बाईं लेन में खड़ा कराया जाएगा। प्रयागराज, मिर्जापुर और भदोही जाने वाले छोटे वाहन शहर के अंदर प्रवेश कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।