वाराणसी। इनकम टैक्स की टीम ने सर्राफा कारोबारी के वाराणसी स्थित ठिकानों से पांच करोड़ रुपये का कैश बरामद किया है। बुधवार को भी पूरे दिन और रात आयकर की टीमों ने वित्तीय लेनदेन की फाइल और बैंक अकाउंट को खंगाला है। कंप्यूटर व लैपटॉप से गोपनीय डाटा पैन ड्राइव में लिया है। जमीन के कागजात, बैंक लॉकर से जुड़ी जानकारी हासिल की है। जानकारी के अनुसार आयकर अधिकारियों ने कई लोगों को फोन करके जानकारी जुटाई है। 40 घंटे की जांच में तमाम डॅाक्यूमेंटस कब्जे में लिए गए हैं। टैक्स न जमा किए जाने की आशंका है। टीम के अनुसार तीसरे दिन गुरुवार को भी जांच जारी रहेगी। सराफा कारोबारी के सगे-संबंधियों को भी आयकर विभाग की टीम ने रडार पर लिया है।
आयकर विभाग की टीम ने शोरूम के छह कर्मचारियों से पूछताछ भी की है। प्रबंधकों से भी जानकारी जुटाई है। सर्वे टीम में एडिशनल डायरेक्टर स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। बता दें कि, लखनऊ, बरेली, कानपुर और अन्य जिलों से मंगलवार को ही पहुंची आयकर की अलग-अलग टीमों ने सराफा कारोबारी के गोरखपुर, वाराणसी और पटना के 20 ठिकानों पर एक साथ रेड मारा। टीम के अनुसार सर्वे में गड़बड़ियां मिल रही हैं। सोने की खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।