वाराणसी। रामनगर थाना अंतर्गत स्थित डोमरी गांव में एक निजी विद्यालय के समीप बन्द कमरे में वृद्ध का शव मिला। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। दरअसल, बुधवार दोपहर अंदर से बंद के मकान से काफी बदबू आ रही थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे रामनगर थाने की पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से मकान के पिछले हिस्से से छत पर चढ़े। घर के भीतर कंबल हटाकर देखा, तो एक वृद्ध का सड़ा गला शव पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों से पुलिस के पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि इस मकान में शिव कुमार श्रीवास्तव (55 वर्ष) रहते थे। शिव कुमार पेशे से अधिवक्ता थे।
शिव कुमार श्रीवास्तव मूल रूप से पंचगंगा घाट के समीप दूध विनायक क्षेत्र के रहने वाले थे। जो बीते 4 वर्षो से डोमरी में मकान बनवाकर रहते थे। शिव कुमार तीन भाई व एक बहन में सबसे छोटे थे। शिव कुमार की शादी नहीं हुई थी। शिव कुमार का भतीजा विकास और उसकी पत्नी कभी कभी यहां रहते थे। पुलिस की सूचना पर शिव कुमार के बड़े भाई प्रमोद शर्मा व विनोद शर्मा ने मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त अपने भाई के रूप में की। शिव कुमार के शव की स्थिति देखकर लगा कि वह कई दिनों से बीमार रहे होंगे। बीमारी के दौरान ही ठण्ड लगने के कारण ही उन्होंने आधा दर्जन कम्बल अपने ऊपर डाल रखा था। पुलिस के अनुसार शव लगभग एक सप्ताह पुराना है शव में कीड़े पड़ गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।