बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 में यादव भवन के पीछे पिछले छह महीनों से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। यह गंदा पानी करीब 100 मीटर तक सड़क पर फैल गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को रोजाना इस रास्ते से गुजरना होता है, जहां कीचड़ और बदबू ने जीवन मुश्किल बना दिया है।
स्थानीय निवासी अमन यादव के अनुसार, इस समस्या की वजह से इलाके में मच्छरों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और दुर्गंध के कारण स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ गए हैं। लोगों ने कई बार जल निगम और नगर निगम की हेल्पलाइन पर शिकायत की है, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल सका है। पार्षद से भी गुहार लगाई गई, मगर बात सिर्फ आश्वासनों तक सीमित रह गई।
इस समस्या ने वार्ड के विकास कार्यों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड में मिलने वाली विकास निधि का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा। बुनियादी सुविधाएं जैसे सीवर और नालियों की सफाई तक नहीं हो रही है। जनप्रतिनिधि केवल दिखावटी प्रयास कर रहे हैं, जबकि ज़मीनी स्तर पर कोई भी सुधार नहीं दिख रहा।
जलकल विभाग के एक्सईएन का कहना है कि उनके पास इस समस्या की कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। हालांकि उन्हें एक वीडियो भेजा गया है, जिसे देखकर जल्द सफाई कराने और समाधान करने की बात कही गई है। लेकिन जब नाम पूछने पर उनसे जवाब मांगा गया, तो उन्होंने मीटिंग में होने का हवाला देकर फोन काट दिया।