बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र स्थित अरका गांव में रविवार की भोर एक सर्पदंश की घटना ने सभी को दहला दिया। गांव के 70 वर्षीय लालचंद्र बिंद जब तड़के चार बजे अपने खपड़ैल कमरे से सामान निकाल रहे थे, तभी एक जहरीले सांप ने उन्हें पैर में काट लिया। काटते ही वह मौके पर अचेत होकर गिर पड़े।
परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उन्हें इलाज के लिए मिर्जापुर जिले के कछवां स्थित क्रिश्चन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और चिकित्सक लगातार निगरानी में रखे हुए हैं। परिजन इस घटना से बेहद डरे हुए हैं।
हैरत की बात यह रही कि सांप काटने के बाद भी उसी कमरे में मौजूद रहा। परिवार के लोग डर के मारे कमरे में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। पूरे घर में दहशत का माहौल बना रहा और कोई भी उस कमरे के पास नहीं गया।
सोमवार को इस क्षेत्र के प्रसिद्ध सर्प विशेषज्ञ रतन कोबरा को बुलाया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर दो सांपों को सुरक्षित पकड़ लिया। उन्होंने दोनों सांपों को जंगल में छोड़ दिया और लोगों से अपील की कि ऐसे मामलों में घबराने की बजाय विशेषज्ञों की मदद लें।