वाराणसी। नौकरी के नाम पर ठगी की खबरें आए दिन देखने को मिल रही हैं। ठगी के इन मामलों में पुलिस कार्यवाही भी कर रही है। बावजूद इसके ऐसे मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसे लेने के बाद भी टाल मटौल करने के एक मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक, मिर्जमुराद क्षेत्र के रूपापुर में गांव निवासी प्रेम शंकर सिंह ने पुलिस आयुक्त के यहां प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गौर गांव मिजार्मुराद निवासी रजत कुमार सिंह जो कि बी।एल।डब्लू वाराणसी में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। बीते 2018 में मेरे पुत्र विंस सिंह व दमाद मंगारी निवासी मानवेंद्र सिंह का रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर चार लाख पच्चास हजार रुपया खाते से व छह लाख पच्चास हजार रुपया नगद ले लिया। करीब चार साल बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगी तो रजत से पैसा वापस मांगने पर आज कल करता रहा उसके बाद टाल मटोल करने लगा सोमवार की रात पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पुलिस ने रजत कुमार सिंह के खिलाफ धारा 406, 506 व 419 का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई।