बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र में सोमवार को रिंग रोड पर एक तेज रफ्तार डाक पार्सल वाहन की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। रखौना गांव के पास हुई इस टक्कर में मैजिक वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में वाहन चालक जुगनू, जो बेनीपुर गांव का रहने वाला है, गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जुगनू को किसी तरह वाहन से बाहर निकालकर एंबुलेंस से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है, खासकर सिर में गंभीर चोट के चलते डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।
जुगनू के भाई ने बताया कि वह ड्यूटी खत्म कर साधुकुटिया स्थित कंपनी में गाड़ी खड़ी करने जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई। चश्मदीदों का कहना है कि डाक पार्सल वाहन काफी तेज रफ्तार में था और चालक का नियंत्रण अचानक गाड़ी से हट गया, जिससे यह हादसा हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन को हटवा कर यातायात को सामान्य कराया। अधिकारियों ने बताया कि यदि वाहन की रफ्तार कम होती तो शायद यह हादसा टल सकता था। मामले की जांच की जा रही है।