बनारस न्यूज डेस्क: पिछले दो महीनों में बिजली निगम द्वारा कई बार शटडाउन लेकर पेड़ों की कटाई और ढीले तारों को कसने का काम किया गया। इसके बावजूद, हाल ही में आई आंधियों में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बिजली के खंभे और तार गिर गए। इसका असर यह हुआ कि कई जगहों पर पांच से आठ घंटे तक बिजली बाधित रही।
तेजी से बढ़ती गर्मी के बीच काशी में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा कमजोर होता नजर आ रहा है। लोकल फॉल्ट की वजह से अब रोजाना बिजली कटौती की समस्या बढ़ती जा रही है। तेज हवाओं के चलते कई जगह तार और खंभे टूटने से कुछ इलाकों में चार से छह घंटे तक लाइट नहीं रही। इसके अलावा दो दिनों से फॉल्ट की शिकायतें लगातार आ रही हैं।
मंगलवार को काशीपुरा फीडर से जुड़े 33/11 केवी टाउनहॉल उपकेंद्र की जर्जर तारों की मरम्मत के कारण सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रही। इसी दिन वसंत कॉलेज पावर स्टेशन से जुड़ी सप्लाई भोर में ही ठप हो गई थी। तकनीकी दिक्कतों और ट्रिपिंग के कारण राजघाट, प्रह्लाद घाट जैसे इलाकों में लोगों को पानी की भी किल्लत झेलनी पड़ी।
बिजली बिल जमा करने में भी उपभोक्ताओं को खासी परेशानी हो रही है। सर्वर की दिक्कत की वजह से ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पा रहा और उपकेंद्रों पर लंबी लाइनें लग रही हैं। चांदपुर और मंडुवाडीह डीपीएच उपकेंद्रों पर मंगलवार को उपभोक्ता काफी परेशान दिखे। अधिकारियों का कहना है कि जहां-जहां तार ढीले या पुराने हो चुके हैं, उन्हें बदलवाने और पोल गिरने की स्थिति में तुरंत रिप्लेसमेंट के निर्देश दिए जा चुके हैं।