वाराणसी। IIT-BHU कैंपस में बुधवार की आधी रात के बाद एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना का मामला सामने आया है। जिसे लेकर सैकड़ों संख्या में छात्र गुरुवार को राजपूताना हॉस्टल पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे है। छात्रों के प्रदशर्न को देखते हुए पुलिस ने भी सख्ती बढ़ा दी है। वहीं दूसरी ओर IIT-BHU के डायरेक्टर ऑफिस की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों और छात्रों के लिए परिसर में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए, संस्थान में सभी बैरिकेड्स अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे।
आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले नहीं हटेंगे हम
प्रोटेस्ट कर रहे छात्र डायरेक्टर ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया जाता, तब तक हम नहीं हटेंगे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी बहस हुई। स्टूडेंट्स डायरेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। वहीं भेलूपुर एसीपी ने पूरे काशी जोन से फोर्स बुलाने का आदेश दे दिया है।
यूपी कांग्रेस ने भी किया ट्वीट
यूपी कांग्रेस की ओर से भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि "वी वांट जस्टिस वी वांट जस्टिस!" हाथों में पोस्टर लेकर कैंपस में नारे लगाते ये कोई सड़कछाप लड़के नहीं, IIT BHU के छात्र हैं। इनका आरोप है कि आये दिन कैंपस के अंदर लड़कियों के साथ छेड़खानी होती है। आखिर यह छेड़खानी कौन करता है? BHU प्रशासन उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करता? देश का भविष्य जिस परेशानी के कारण सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गया है। उस पर भी अगर ये सत्ता नहीं सुनेगी तो कब और क्या सुनेगी? महिला सुरक्षा का दावा करने वाले कहाँ हैं? कहाँ है बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा लगाने वाले? ज़वाब दें! अगर बेटी शोहदों से ही नहीं बचेगी तो पढ़ेगी कैसे?
पीड़ित छात्रा ने बताई आपबीती
वहीं पीड़ित छात्रा ने बताया कि, बुधवार रात 1:30 बजे अपने हॉस्टल से किसी जरूरी काम के लिए बाहर निकली। कैंपस के गांधी स्मृति चौराहे के पास मुझे मेरा दोस्त मिला। हम दोनों साथ में जा रहे थे कि रास्ते में कर्मन बाबा मंदिर से करीब 300 मीटर दूर पीछे से एक बुलेट आई। उस पर 3 लड़के सवार थे। उन लोगों ने बाइक खड़ी करके मुझे और मेरे दोस्त को रोक लिया।
इसके बाद गन पॉइंट पर हमें अलग कर दिया। मेरा मुंह दबाकर मुझे एक कोने में ले गए। वहां पहले मुझे किस किया, उसके बाद गन पॉइंट पर मेरे कपड़े उतरवाए। मेरा वीडियो बनाया और फोटो खींची। मैं जब बचाव के लिए चिल्लाई तो मुझे मारने की धमकी दी। करीब 10-15 मिनट तक मुझे अपने कब्जे में रखा और फिर छोड़ दिया।
मैं अपने हॉस्टल की ओर भागी तो पीछे से बाइक की आवाज आने लगी। डर के मारे एक प्रोफेसर के आवास में घुस गई। वहां पर 20 मिनट तक रूकी और प्रोफेसर को आवाज दी। प्रोफेसर ने मुझे गेट तक छोड़ा। उसके बाद पार्लियामेंट सिक्योरिटी कमेटी के राहुल राठौर मुझे IIT BHU पेट्रोलिंग गार्ड के पास लेकर पहुंचे। जहां से मैं अपने हॉस्टल तक सुरक्षित आ पाई। तीनों आरोपियों में से एक मोटा, दूसरा पतला और तीसरा मीडियम हाइट का था। " DCP काशी जोन आरएस गौतम ने बताया, " IIT-BHU में छात्रा से छेड़खानी मामले में टीम गठित करने के साथ आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। पूरे मामले में लंका थाने में FIR दर्ज की गई है। छात्रों की मांगों को लेकर ज्ञापन मिला है। इस मामले में IIT प्रशासन से संपर्क में हैं।"