वाराणसी। IIT-बनारस और BHU के बीच दीवार बनाने को लेकर छात्रों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। इसी बीच कुलपति का सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर बीएचयू के आर्ट डिपार्टमेंट के आशीष कुमार ने भी घटना पर एक पेंटिंग बनाई है।
वायरल पोस्टर में कुलपति सुधीर जैन की तस्वीर लगाई गई है। ये पोस्टर दीवार पर बनाई गई है, जिसमें अमिताभ बच्चन की जगह कुलपति की फोटो चिपकाई गई है। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं पेटिंग में उस घटना का दृश्य है और बीएचयू के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की आंखों में आंसू हैं। इस पेंटिंग को सात घंटे में तैयार किया गया है।
बता दें कि, बीते बुधवार को आईआईटी बीएचयू की छात्रा से कैंपस में तीन बाइक सवार लड़कों ने छेड़खानी की थी, जिसे लेकर छात्र धरने पर बैठे थे। मामले को बढ़ता देख पुलिस और IIT-BHU के डायरेक्टर ने देर रात छात्रों के साथ बैठक की। उन्हें भरोसा दिया कि 7 दिन में सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी सातों पुश्तें याद रखेंगी। बाद में छात्रों ने 11 घंटे बाद प्रदर्शन खत्म किया। इसके बाद प्रशासन ने IIT-बनारस और BHU के बीच दीवार बनाने का फैसला किया है। हालांकि, छात्र इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि कैंपस को दो फाड़ नहीं किया जाना चाहिए। मदन मोहन मालवीय के सपने को बंटता हुआ नहीं देखा जाएगा।