ज्ञानवापी के सर्वे को एक महीने पूरे हो गए हैं। जिला जज के आदेश के अनुसार, कोर्ट में ASI की टीम को शनिवार को अपनी रिपोर्ट दाखिल करनी थी। जिसके बाद ASI ने कोर्ट से 8 सप्ताह का और समय मांगा है। कोर्ट अब ASI की मांग पर 8 सितंबर को सुनवाई करेगी।
3 अगस्त को आए जिला जज के आदेश के बाद 4 अगस्त को ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे का काम शुरू हुआ। ASI ने कोर्ट में एक याचिका सर्वे के रिपोर्ट जमा करने की समय-सीमा को बढ़ाने के लिए दिया था जिसके बाद सुनवाई में कोर्ट ने 4 हफ्ते का समय ASI की टीम को दिया जिसकी समय सीमा आज यानि 2 सितम्बर समाप्त हो गयी। इस पर ASI ने एक बार फिर से जिला जज की अदालत में सर्वे की समय सीमा बढ़ाने का प्रार्थना पत्र दिया। जिसपर सुनवाई के बाद कोर्ट ने अब अगली सुनवाई के लिए 8 सितम्बर की तारीख नियत कर दी है।
इसके बारे में बताते हुए हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताय कि आज सर्वे की रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि थी, लेकिन रिपोर्ट तैयार ना होने के कारण ASI की स्टैंडिंग काउंसिल ने 8 सप्ताह समय बढ़ाने के लिए कोर्ट से मांग की है। हालाँकि कचहरी में चल रहे हड़ताल के वजह से कोई सुनवाई इस वक़्त यहाँ नही हो रहा और जिला जज के ना रहने पर ADJ फर्स्ट की अदालत में यह सुनवाई हुई। जिसमें उन्होंने सुनवाई की अगली तारीख 8 सितम्बर की दे दी है। अब 8 सितम्बर को जिला जज एके विश्वेश खुद इसपर सुनवाई करेंगे और तब तक सर्वे ऐसे ही चलता रहेगा।