वाराणसी। केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री और काशी के सासंद नरेंद्र मोदी काशी से 2024 के चुनाव का आगाज करेंगे। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर दोपहर बाद काशी पहुचेंगे। पीएम मोदी के आगवानी के लिये काशी सज धज कर तैयार है। अधिकारी से लेकर कार्यकर्ता तक सभी ने उनके स्वागत के लिए ताबड़तोड़ मेहनत की है। काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल की 12,110 करोङ की विकास की परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे।
वाराणसी में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दोपहर बाद आएंगे और अगले दिन 8 जुलाई को सुबह वापस जाएंगे। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वाजिदपुर जनसभा स्थल जाएंगे वहां पर मंच के नीचे विभिन्न योजनाओं के 20 लाभार्थियों से संवाद करेंगे। उसके बाद मंच पर स्वागत अभिनंदन के बाद विभिन्न योजनाओं के 9 लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे।
प्रधानमंत्री लगभग 12 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में 50,000 से ज्यादा लोग अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री को सुनने के लिए आएंगे। जनसभा के बाद प्रधानमंत्री बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस आएंगे। शाम लगभग 7:30 बजे सभी विधायक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नेताओं के साथ पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। बैठक में शामिल होने आए सभी लोग अपने घर से टिफिन बनवा कर ले आएंगे और वहीं पर सभी लोग एक बैठक करके खाएंगे। प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम डीएलडब्लू गेस्ट हाउस में करेंगे अगले दिन 8 जुलाई को सुबह वापस जाएंगे।