वाराणसी । मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को दी गर्मी से राहत, IMD ने बताया कब होगी बारिशवाराणसी। मंगलवार की सुबह मौसम के बदले मिजाज से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। साथ ही बादलों के छाए रहने से बारिश के आसार भी दिखाई दे रहे हैं। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव के अनुसार मानसून इस समय पूर्वांचल में सक्रिय है। आसपास के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। वाराणसी में भी 5 अगस्त तक रुक रुक कर हल्की से तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।
बता दें कि सोमवार को दिन में तीखी धूप से के कारण गर्मी से लोग परेशान हो गए थे। वहीं मंगलवार भोर से चल रही हवाओं ने बड़ी राहत दी है।