वाराणसी। अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी पहुंच चुके है। प्रोटोकाल के तहत पीएम मोदी देर शाम लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतरें। यहां से सड़क मार्ग से होते हुए पीएम का काफिला रिंग रोड किनारे हरहुआ चौराहे के पास वाजिदपुर जाएगा। जहां पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मंडुवाडीह क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करेंगे। बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री 10720.58 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1389.66 करोड़ की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जनकल्याणकारी योजनाओं के 20 लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। इसके अलावा सरकारी योजनाओं से संबंधित फीडबैक भी लेंगे। आयुष्मान भारत, पीएम आवास ग्रामीण और पीएम स्वनिधि योजना के तीन- तीन लाभार्थियों को चेक व प्रमाण पत्र सौंपेंगे।