वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में बीते दिनों हुए मारपीट के विरोध में जूनियर डॅाक्टर का हड़ताल पांचवें दिन भी जारी है। जिससे हॉस्पिटल में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना 300 से ज्यादा सर्जरी होती हैं, जो हड़ताल के दौरान नहीं हो रहीं।
वहीं डॉक्टरों ने आज चेतवानी दी है कि इमरजेंसी सेवा और ICU वार्ड भी ठप कर देंगे। 21 सितंबर से हड़ताल पर उतरे जूनियर रेजीडेंट ने कहा कि उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अब हम लोग कुलपति आवास का भी घेराव करेंगे। यहां पर धरना देंगे। डॉक्टरों की मांग है कि उन पर हमला करने वाले छात्रों की गिरफ्तारी हो, साथ में डॉक्टरों की सुरक्षा बढ़ाई जाए।
बता दें कि, बीएचयू अस्पताल के सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में बुधवार की देर रात ग्राउंड फ्लोर पर इमरजेंसी डॉक्टर इलाज में लगे थे। इसी बीच लिफ्ट से बीएचयू के कुछ छात्र इमरजेंसी में आए और अपने परिजन का इलाज जल्द कराने का दबाव बनाने लगे। इससे कहासुनी होने लगी। सुरक्षाकर्मियों ने शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। सुरक्षाकर्मियों से भी नोकझोंक होने लगी।
आरोप है कि इमरजेंसी में इलाज कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने आपत्ति की और वहां मौजूद युवकों से बाहर जाने को कहा। इससे नाराज युवकों ने उनकी भी पिटाई शुरू कर दी। इससे दो महिला सहित पांच जूनियर डॉक्टर घायल हो गए। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम सभी को ट्रॉमा सेंटर ले गई, जहां इमरजेंसी में उनका इलाज हुआ।