वाराणसी। लोलार्क छठ के अवसर पर भदैनी स्थित लोलार्क कुंड में स्नान करने और लोलार्केश्वर महादेव के दर्शन-पूजन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, लेकिन भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने महादेव के झांकी दर्शन का इंतजाम किया है। लंबे समय से स्नान के बाद पूजन करने की चली आ रही परंपरा के टूटने से श्रद्धालुओं में नाराजगी है।
पुलिस व प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए मंदिर के चारों तरफ से सप्ताह भर पहले ही बैरिकेडिंग लगा दी थी। जिसके चलते मंदिर के दरवाजे बंद रहेंगे और श्रद्धालु मंदिर के बाहर-बाहर से ही निकल जाएंगे।
स्थानीय लोगों के विरोध के बाद बुधवार की दोपहर मंदिर प्रशासन की ओर से झांकी दर्शन करने का इंतजाम करने का फैसला लिया गया।
पुलिस प्रशासन ने लोलार्क कुंड में स्नान के लिए आने वालों के लिए पांडेय हवेली और अस्सी घाट की तरफ से बैरिकेडिंग की है। श्रद्धालु स्नान के बाद निकास द्वार से बाहर निकल जाएंगे। इस दौरान वे बाहर से ही लोलार्केश्वर महादेव के दर्शन कर सकेंगे। बैरिकेडिंग के कारण श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
मान्यता है लोलार्क छठ पर लोलकरेश्वर महादेव के दर्शन के बाद कुंड में स्नान करने से दंपति को संतान की प्राप्ति होती है।