वाराणसी का मौसम का मिजाज लागातार बदल रहा है। बुधवार को दिन में बूंदाबांदी से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो वहीं बाद में खिली तेज धूप ने उमस बढ़ा दी। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव के अनुसार दो दिन तक मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार हैं।
बता दें कि, अधिकतम तापमान बुधवार को कम होकर 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इधर, लंबे समय से स्थिर चल रहे गंगा के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। अभी भी अधिकांश जगहों पर घाटों का संपर्क आपस में टूटा है।
केंद्रीय जल आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को गंगा का जलस्तर 64.35 मीटर रहा जबकि चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर है।