वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर आईआईटी बीएचयू की छात्रा से हुई छेड़खानी मामले को लेकर धरने पर बैठी छात्राओं और प्रॉक्टोरियल टीम में जमकर नोकझोंक देखने को मिली।
छात्राएं बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पीएम मोदी, सीएम योगी, शिक्षा मंत्री सहित विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन करने की तैयारी में थी, तभी पुतला दहन की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
वहीं मौके पर मौजूद बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड की महिला टीम ने छात्राओं से पीएम मोदी का छीनते हुए पुतला दहन से रोका। आइसा के बैनर तले प्रदर्शन कर रही छात्रों से पुतला छीनने के दौरान प्रॉक्टोरियल टीम से नोकझोंक हुई। वहीं छात्राओं के समर्थन में पहुंचे छात्र और आईसा कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय और सरकार विरोधी नारे लगाना शुरू किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने नारेबाजी करने वाले कुछ आईसा के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।