वाराणसी : बीते चार दिनों से बारिश ना होने से लोग परेशान है, वहीं दूसरी ओर उमस ने बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में वाराणसी और आस-पास के इलाकों में बारिश का कोई आसार नहीं है। वाराणसी में आज तापमान और बढ़ने का अनुमान है। यहां आज पारा एकबार फिर 38 से 40 डिग्री तक अधिकतम जा सकता है।
स्थानीय मौसम विभाग की इकाई के अनुसार वाराणसी में आज का अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान भी 4 डिग्री की बढ़त के साथ 30 डिग्री पर रहेगा जिससे रातें भी गर्म रहेंगी और लोगों को उमस से राहत नहीं मिलेगी। ह्यूमिडिटी 70 से 90 प्रतिशत तक रहने की संभावना है। वहीं हवाएं 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की दिन भर उम्मीद है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो वाराणसी के अलावा प्रयागराज, भदोही, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र और मिर्ज़ापुर में बारिश के अगले 24 घंटे में कोई आसार नहीं हैं। ऐसे में इन दस जिलों में तापमान 38 से 40 के बीच रहने की उम्मीद है।