वाराणसी। एक बार फिर योग गुरु बाबा रामदेव वाराणसी दौरे पर आए है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। योग गुरु ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री और आरजेडी के सीनियर लीडर चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस पर किए गए टिप्पणी का पलटवार करते हुए कहा कि जो सनातन धर्म को गाली दे रहे हैं उन सभी को 2024 में मोक्ष होने वाला है।
उन्होंने आगे कहा कि काशी शाश्वत नगरी है, यह अनादि और अनंत है। विद्या और मोक्ष की नगरी है। इसमें मोदी जी ने और भव्यता दे दी है और पूरे यह नगरी विश्व की आकर्षण का केंद्र बनी है। यह हेल्थ टूरिज्म, नॅालेज टूरिज्म, और सबसे बड़ा सनातन धर्म का मर्म काशी है।
बता दें कि इसके पहले बीते 10 सितंबर को बाबा रामदेव वाराणसी दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाई थी। इसके बाद मां अन्नपूर्णा मंदिर और बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन किया था