बनारस न्यूज डेस्क: शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक पर्यटक गंगा नदी में स्नान करते समय डूब गया। यह हादसा मीर घाट पर हुआ, जहां 48 वर्षीय माधव मुखर्जी, जो पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले के कोनपुर थाना अंतर्गत नूनी मोड़ के निवासी थे, अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
माधव मुखर्जी अपनी पत्नी स्मृति मुखर्जी, बेटे सौम्या दास मुखर्जी और मौसेरे भाई सोमनाथ बनर्जी के साथ गुरुवार शाम वाराणसी घूमने आए थे। वे दशाश्वमेध स्थित ‘काशी स्टे हाउस’ में ठहरे थे और यहां से आगे अयोध्या जाने का कार्यक्रम था। शनिवार सुबह सभी लोग मीर घाट पहुंचे थे, जहां यह दुखद घटना घटी।
हादसे की सूचना मिलते ही दशाश्वमेध पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ, जल पुलिस व स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की गई। काफी प्रयासों के बाद गोताखोर राकेश साहनी ने शव को नदी से बाहर निकाला। पति की मौत देखकर पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
दशाश्वमेध चौकी इंचार्ज अनुज तिवारी ने रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभालते हुए तुरंत गोताखोरों को बुलवाया था। प्रशासन की ओर से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इस हादसे से घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालु भी स्तब्ध रह गए।