बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें करंट की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा भोजूबीर सब्जी मंडी के पास स्थित एक घर में हुआ, जहां 28 वर्षीय प्रीति जायसवाल नहाने के बाद कपड़े सुखाने के लिए जैसे ही लोहे की तार वाले हैंगर को छूने लगीं, उन्हें अचानक तेज करंट का झटका लगा।
प्रीति को छटपटाता देख उनके पति सोनू जायसवाल (30) उन्हें बचाने दौड़े, लेकिन वह भी बिजली की चपेट में आ गए। इसके बाद सोनू के पिता राजेंद्र जायसवाल (65) ने भी दोनों को बचाने की कोशिश की, पर वे भी करंट का शिकार हो गए। देखते ही देखते परिवार के तीनों सदस्य मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। हादसे की वजह यह रही कि वाटर पंप का तार गलती से लोहे के हैंगर से संपर्क में आ गया था, जिससे पूरा ढांचा करंट प्रवाहित हो गया था।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतकों के परिवार में अब दो छोटी बच्चियां बची हैं — 9 साल की शिवांगी, जो घटना के वक्त स्कूल में थी और 4 साल की नैंसी, जो घर पर ही मौजूद थी। इस हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है और मोहल्ले में गम का माहौल है।