वाराणसी । असत्य पर सत्य और अच्छाई पर बुराई के महा प्रतीक पर्व विजयादशमी पर शहर में जगह-जगह रावण का पुतला दहन किया गया। बरेका मैदान में 75 फीट के बने रावण का पुतला जलाया गया, तो वहीं काशी विद्यापीठ में पुतला दहन हुआ। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ बरेका और विद्यापीठ मैदान उमड़ पड़ी। आकर्षक आतिशबाजी के बीच दशानन और उसके भाई मेघनाथ और कुंभकर्ण का पुतला जलाया गया। रावण दहन होते ही पूरा मैदान जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा।