वाराणसी। सिगरा थाना अंतर्गत परिवहन विभाग के चौधरी चरण सिंह बस अड्डे पर सोमवार को खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब ढाई लाख की नशीली दवाओं के साथ दो युवकों को धर दबोचा। पकड़े गए दोनों युवकों को एक बस से पकड़ा गया है।फिलहाल पुलिस और अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी युवकों से दवाओं के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही हैं।
खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम के अधिकारियों के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। ड्रग इंस्पेक्टर विवेक सिंह ने बाताया कि दो युवकों के लाखों की नशीली दवाएं लेकर आने की सूचना के बाद कानपुर से आने वाली बस में छापेमारी की गई, जहां से इन दो युवकों को हिरासत में लिया गया और उनके सामान की जांच की गई तो उसमे दवाएं मिलीं। जिन्हे सप्तसागर मंडी में सप्लाई करना था।
ड्रग इंस्पेक्टर विवेक सिंह ने बताया कि रोडवेज बस से इन्हे पकड़ा गया है। पहले इन्होने दवाओं को एंटिबाइटिक बताया पर जब जांच की गई तो सभी नशीली दवाएं निकली जो नारकोटिक्स में आती हैं। दवा की कुल कीमत ढाई लाख रुपए हैं। फिलहाल पकड़े गए युवकों को सिगरा थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। ड्रग इन्स्पेक्टर ने बताया कि जांच की जा रही है, जिस मेडिकल स्टोर की दवा है ये उसपर भी कार्रवाई की जाएगी।