बनारस न्यूज डेस्क: शुक्रवार की दोपहर यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का रिजल्ट जारी किया, जिसे लेकर छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जैसे ही परिणाम घोषित हुआ, छात्र-छात्राएं अपने मोबाइल, स्कूल और साइबर कैफे में रिजल्ट देखने पहुंच गए। वाराणसी में रिजल्ट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
वाराणसी के एसएमटी प्यारी देवी इंटर कॉलेज, रामनगर के छात्र नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 461 अंक हासिल कर जिले में टॉप किया। वहीं हाईस्कूल में विकास इंटर कॉलेज, परमानंदपुर की छात्रा ख्याति सिंह ने 600 में से 580 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। खास बात यह रही कि ख्याति सिंह ने न सिर्फ जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में 34वीं रैंक और टॉप 8 में अपनी जगह बनाई।
हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में वाराणसी जिले के 15 विद्यार्थियों ने जगह बनाई, जिनमें नैंसी सिंह पटेल, आर्यन कुमार, खुशी देवी और अनिरुद्ध यादव जैसे नाम शामिल हैं। इंटरमीडिएट में भी जिले के 21 छात्र-छात्राएं टॉप-10 में शामिल हुए। नमन गुप्ता के बाद सानिया पटेल, अंशिका कन्नौजिया, आदर्श यादव, ज्योति मौर्या, प्रिया यादव जैसे कई मेधावी छात्रों ने जिले का नाम रोशन किया।