वाराणसी। संपूर्ण समाधान दिवस पर राजातालाब तहसील स्थित सभागार में शनिवार को उपजिलाधिकारी राजातालाब शैलेंद्र कुमार मिश्रा और एसीपी अंजनी कुमार राय ने आए हुए लोगों की फरियाद सुनी। समाधान दिवस में सड़क, खड़ंजा,नाली, चक रोड पर अवैध कब्जा, पेंशन, आवास, सहित कुल 92 शिकायत पत्र मिलें, जिसमें सिर्फ एक शिकायत पत्र का निस्तारण किया गया।
इस दौरान राजातालाब बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज के नेतृत्व में मोहन सराय से अदलपुरा जाने वाली मार्ग पर स्थित मिल्कीचक रेलवे फाटक पर बनाए जा रहे ओवर ब्रिज से प्रभावित मोहनसराय, मिल्कीचक,टोडरपुर के किसानों ने मुआवजा की मांग को लेकर समाधान दिवस में पहुंचे, जहां पर उप जिलाधिकारी द्वारा किसी भी किसानों की जमीन अधिग्रहित न होने की बात कह कर उनका ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया गया। जिसको लेकर किसानों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए चेतावनी दी।
पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज ने बताया कि नायब तहसीलदार सुलखा वर्मा के मौजूदगी में राजस्व विभाग, सेतु विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में लेखपालों द्वारा नापी कराकर किसानों के खेत में खुटा गाड़कर तथा मकान की दीवार पर लाल निशान लगा दिया गया है। फिलहाल मुआवजे को लेकर किसानों का कोई समाधान नहीं हो सका जिससे किसान निराश और शशंकित हैं। इस दौरान कलावती,विनोद ,अरविंद यादव,राधे, गोविंद ,श्यामजी, निर्मला,महेंद्र, बबलू, रामधनी,बहादुर यादव,लक्ष्मी नारायण यादव इत्यादि प्रभावित किसान शामिल रहे।