वाराणसी। IIT-BHU कैंपस में बुधवार की आधी रात के बाद एक छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर ने लंका थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय को लाइन हाजिर किया है। बता दें कि बीते बुधवार की आधी रात IIT-BHU कैंपस में एक छात्रा अपने दोस्त के साथ किसी काम से बाहर निकली थी, तभी 3 बाइक सवार लड़कों ने उससे छेड़खानी की और उसका वीडियो भी बनाया। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद गुरुवार की सुबह सैकड़ों संख्या में छात्र राजपूताना हॉस्टल पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे थे छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भी सख्ती बढ़ा दी। वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर निर्देश जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि परिसर के सारे गेट रात दस बजे से सुबह पांच तक बंद रहेंगे।
वहीं आईटी निदेशक के ऑफिस पर बैठे छात्रों का धरना करीब 11 घंटे बाद खत्म हुआ। गुरुवार की शाम धरनास्थल पर डीसीपी काशी और वरुणा के साथ पहुंचे एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून व व्यवस्था) एस. चिनप्पा ने छात्रों और आईआईटी के निदेशक के साथ बैठक की और उन्हें आश्वासन दिया की एक सप्ताह के भीतर आरोपी सलाखों के भीतर होंगे। एस. चिनप्पा ने कहा की छात्राओं की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है। एंटी रोमियो के अलावा अब महिला फोर्स की भी तैनाती की जायेगी। महिला छात्रावास सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल कर निगरानी बढ़ाई जाएगी।
उधर, धरनारत छात्रों द्वारा क्लोज कैंपस की मांग पर आईआईटी बीएचयू के रजिस्ट्रार की ओर से पत्र जारी कर छात्रों को बताया गया की शिक्षा मंत्रालय से IIT-BHU और BHU के बीच दीवार बनाने के लिए चर्चा की गई है, जिसके लिए सीपीडब्ल्यूडी और प्रोफेसरों की संयुक्त समिति सर्वे करेगी। टीम एक सप्ताह के भीतर अपना रिपोर्ट सौंपेगी। जिला प्रशासन और निदेशक के साथ चर्चा कर छात्र धरना समाप्त कर अपने हॉस्टल को चले गए है। चर्चा में शामिल छात्रों ने बताया की पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है की एक सप्ताह के भीतर वह आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी सजा दिलवाएंगे।