बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी नगर निगम ने शहर की स्वच्छता और नगरीय सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए नई पहल शुरू की है। इसके तहत छह वार्डों को मॉडल वार्ड के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। पहले चरण में नारायनपुर, डिठोरी महाल, चेतगंज, कालभैरव, पियरी कला और पिशाचमोचन को शामिल किया गया है।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि इन मॉडल वार्डों में सभी नगरीय सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यदि यह प्रयोग सफल रहा तो इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे शहर में लागू किया जाएगा। इन वार्डों में साफ-सफाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीवरेज, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, पार्क, शौचालय, सड़क और नाली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर जोर दिया जाएगा।
विशेष रूप से घर-घर कूड़े का 100 प्रतिशत उठान, कूड़े का पृथक्कीकरण, स्वच्छता जन जागरूकता अभियान, पार्कों का रख-रखाव, कमर्शियल क्षेत्रों में दो ट्विन बिन, मलिन बस्तियों की नियमित सफाई और पर्यटन स्थलों व स्मारकों की सफाई जैसी गतिविधियां इस योजना का हिस्सा होंगी।
बृहस्पतिवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नरायनपुर वार्ड का निरीक्षण किया और मॉडल वार्ड बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था, नालियों की स्थिति, पेयजल आपूर्ति और स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।