वाराणसी कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू ने भी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद पर दावेदारी के लिए ताल ठोक दी है। संजय सिंह बबलू पूर्व अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं। संजय, बृजभूषण सिंह की टीम का हिस्सा रहे हैं और भारतीय कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं। सोमवार को उन्होंने बृजभूषण सिंह से मुलाकात की और बड़े काफिले के साथ नई दिल्ली के महरौली स्थित भारतीय ओलम्पिक संघ के कार्यालय जाकर नामंकन किया।
12 अगस्त को 42 मतदाता करेंगे फैसला
पहलवानों के साथ षोषण के आरोपों से घिरे कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के घर पहुंचकर वाराणसी कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू ने आशीर्वाद लिया। इस दौरान संजय ने जीत का दावा किया और कहा कि 12 अगस्त को देश के 25 राज्यों के 42 मतदाता नए अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। उन्होंने दावा किया कि उन्हें अच्छा समर्थन मिल रहा है।
दिल्ली में कई राज्यों के अधिकृत मतदाताओं ने की मुलाकात
इस सम्बन्ध में दिल्ली से फोन पर बात करते हुए वाराणसी कुश्ती संघ के के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू ने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले समर्थन हमने जुटा लिया है। दिल्ली में हुई बैठक में कई अधिकृत मतदाताओं ने शामिल होकर समर्थन देने की बात कही है। कुश्ती का स्वर्णिम दौर जारी रहे इसके लिए हमेशा प्रयास किए गए हैं और आगे भी किए जाएंगे।
संजय सिंह के पैनल में कई राज्यों का समावेश
कुश्ती महासंघ केपूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने संघ का पैनल भी बनाया है जिसमे अलग-अलग राज्यों के उम्मीदवार हैं। महसचिव पद के लिए चंडीगढ़ के दर्शनलाल, संयुक्त सचिव के लिए कर्नाटक के जीआर शेट्टी और कोषाध्यक्ष के लिए उत्तराखंड के एसपी देसवाल का नाम पैनल में शामिल है।