बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी-भदोही मार्ग पर फोरलेन निर्माण के लिए चल रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान शुक्रवार को बड़ौरा बाजार में भारी हंगामा हो गया। बुलडोजर से तोड़फोड़ का विरोध कर रहे व्यापारियों ने पथराव कर दिया और जेसीबी चालक की पिटाई कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में लिया। इस बीच, जिलाधिकारी का काफिला रोककर व्यापारियों ने मुआवजा न मिलने की शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप था कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर 10 फीट अतिरिक्त जमीन जबरन ली जा रही है।
एनएचएआई की ओर से फोरलेन बनाने का काम जारी है। जंसा थाना क्षेत्र के बड़ौरा और आसपास के बाजारों में पुलिस बल की मौजूदगी में शुक्रवार दोपहर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई। सड़क के दोनों तरफ 40 फीट तक जगह छोड़कर नाली निर्माण का कार्य हो रहा था, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि अब 50 फीट तक जमीन अधिग्रहित की जा रही है। इसी बात से नाराज व्यापारियों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने जेसीबी पर पथराव किया और चालक शैलेश को पीट दिया।
स्थिति को बिगड़ता देख एसडीएम राजातालाब शिवांगी सिंह मौके पर पहुंचीं और लोगों को समझाकर शांत कराया। कुछ समय के लिए बुलडोजर की कार्रवाई रोक दी गई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, व्यापारियों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं दिया जाता, वे कार्रवाई का विरोध जारी रखेंगे।