वाराणसी। पिछले तीन दिनों से तीखी धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा था, लेकिन शनिवार की सुबह नम हवाएं चलने से मौसम का मिजाज बदल गया है। जहां 15 से 20किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है वही बादलों की सक्रियता देखने को मिली। इस वजह से बारिश होने की संभावना बन रही हैं।
शुक्रवार की देर रात से हवाओ का रुख बदल गया है। इससे उमस से राहत मिली है। मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि एक-दो दिन में मानसून की सक्रियता देखने को मिल सकती है। हल्की तेज बारिश के भी आसार हैं।