बनारस न्यूज डेस्क: पूर्वांचल में मौसम के मिजाज ने एक बार फिर करवट ली है। सोमवार को दिनभर उमस के बाद शाम होते-होते आसमान में घने बादल छा गए और देर रात तक रिमझिम बारिश होती रही। आधी रात के बाद जब बादल छंटे, तो ठंड में इजाफा महसूस किया गया। मंगलवार की सुबह हल्के बादलों के बीच सूरज की किरणें भी निकलीं, लेकिन ठंडी हवाओं ने लोगों को सिहरन महसूस कराई।
पूर्व-मध्य अरब सागर पर बने अवदाब के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में सोमवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। शाम को सात बजे के आसपास बारिश शुरू हुई, जो देर रात तक जारी रही। पूरे दिन सूरज न निकलने की वजह से तापमान ढाई से साढ़े तीन डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। 8 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने ठंड के एहसास को और बढ़ा दिया।
मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की संभावना जताई थी, जो बिल्कुल सटीक साबित हुई। विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रह सकता है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय हालातों के कारण बादलों की सक्रियता और बढ़ सकती है, जिसका असर सोनभद्र तक दिखाई दे रहा है।
पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 30°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 20°C दर्ज हुआ, जो सामान्य से थोड़ा अधिक है। इस दौरान 4 मिमी बारिश दर्ज की गई और आर्द्रता का स्तर 76 से 77 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक पूर्वांचल में ठंडी हवाओं और बादलों का असर जारी रहेगा।