बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी-चित्रकूट-खजुराहो मार्ग पर अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है। यह ट्रेन वाराणसी से शुरू होकर विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट, बांदा होते हुए खजुराहो पहुंचेगी और 441 किलोमीटर की दूरी मात्र साढ़े सात घंटे में तय करेगी। इस खुशखबरी की जानकारी एमपी के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने अपने X अकाउंट पर दी। उन्होंने ट्रेन का टाइम टेबल और रेल मंत्री का लेटर भी साझा किया। उन्होंने इसे बुंदेलखंड की जनता को दिवाली का उपहार बताया।
इस ट्रेन के संचालन से वाराणसी, विंध्याचल, चित्रकूट और खजुराहो सीधे जुड़ जाएंगे। ट्रेन धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। हालांकि ट्रेन कब से चलनी शुरू होगी, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं दी गई है।
ट्रेन का समय सारिणी के अनुसार, खजुराहो जाने वाली वंदे भारत सुबह 5 बजे वाराणसी कैंट से रवाना होगी। विंध्याचल 6:55 बजे, प्रयागराज छिवकी 8 बजे, चित्रकूट धाम 10:05 बजे, बांदा 11:05 बजे, महोबा 12:08 बजे और खजुराहो 1:10 बजे पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन खजुराहो से 3:20 बजे रवाना होकर रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि यह ट्रेन धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही क्षेत्र की जनता के लिए सुविधाजनक होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए इसे दिवाली का तोहफा बताया।