मुंबई, 11 फरवरी, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। मध्य अमेरिका में स्थित ग्वाटेमाला देश की राजधानी ग्वाटेमाला सिटी में सोमवार को एक बस पुल से नीचे गिर गई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस हादसे में 55 लोगों की मौत हो गई। यात्रियों से भरी यह बस सैन अगस्टिन अकासागुस्तलान शहर से राजधानी जा रही थी। फायर बिग्रेड के एक अधिकारी एडविन विलाग्रान ने बताया कि हादसे से पहले कई गाड़ियां आपस में टकरा गई थीं, इसके बाद बस करीब 20 मीटर गहरे नाले में जा गिरी। हादसे के बाद आधी बस नाले में डूब गई, इस वजह से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक हादसे के वक्त बस में लगभग 70 लोग सवार थे। ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवालो ने देश में 3 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। इसके साथ ही लोगों की मदद के लिए सेना और डिजास्टर एजेंसी को तैनात किया।
ग्वाटेमाला के संचार मंत्री मिगुएल एंजेल डियाज का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बस 30 साल पुरानी थी, लेकिन उसका वर्किंग लाइसेंस अभी एक्सपायर नहीं हुआ था। राष्ट्रपति अरेवालो ने सोशल मीडिया पर कहा, मैं उन सभी पीड़ितों के परिवारों के साथ से खड़ा हूं, जो आज दिल दहला देने वाली खबर सुनकर जागे हैं। उनका दर्द मेरा दर्द है। वहीं, फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि ड्राइवर ने बस पर कंट्रोल खो दिया था। इसके बाद बस कई गाड़ियों से टकराते हुए रेलिंग तोड़कर पुल से गिर गई। रेस्क्यू का काम अभी जारी है। हादसे के वजहों की जांच शुरू कर दी गई है।