इतिहास में हर दिन खास होता है, अगर देश-दुनिया के इतिहास को हर दिन खंगाला जाए तो कई चीजें जानने और समझने को मिलेंगी। 9 अगस्त की भी अपनी खासियत हैं और यह दिन भी बहुत महत्वर्पूण हैं तो आइए जानते हैं क्यों हैं आज का दिन खास
9 अगस्त को भारत समेत पूरी दुनिया में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पहली बार 1994 को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी वर्ष घोषित किया था। इसके साथ ही बता दें कि 9 अगस्त को नागासाकी दिवस भी मनाया जाता हैं। अमेरिका द्वारा 9 अगस्त को दक्षिणी जापान के बन्दरगाह नगर नागासाकी पर 11 बजकर, 1 मिनट पर 6 किलो. का प्लूटोनियम-239 वाला 'फैट मैन' नाम का बम गिराया गया था । इसके अलावा 9 अगस्त के दिन को 'अगस्त क्रांति दिवस' के रूप में भी जाना जाता है।
9 अगस्त की महत्वपूर्ण घटनाओं की बात करें तो आज ही के दिन सन 1925 में प्रसिद्ध काकोरी काण्ड की घटना घटित हुई थी । इसके अलावा मुंबई में 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के साथ ‘करो या मरो’ का नारा देने के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 50 समर्थकों के साथ गिरफ्तार किए गए थे । 1942 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने मलाया में जापान की मदद से इंडियन नेशनल आर्मी की स्थापना की थी । 1971 में भारत और पाकिस्तान ने मैत्री संधि पर हस्ताक्षर किए थे । इसके साथ ही बता दें कि साल 2012 में भारतीय सेना ने परमाणु हमला करने में सक्षम अग्नि-2 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था ।
आज ही के दिन 1892 में भारतीय विख्यात पुस्तकालाध्यक्ष और शिक्षाशास्त्री एस. आर.रंगनाथन का, 1893 में भारतीय उपन्यासकार शिवपूजन सहाय का, 1909 में कन्नड़ भाषा के प्रमुख साहित्यकार विनायक कृष्ण गोकाक का, 1933 में आधुनिक हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध गद्यकार, उपन्यासकार, व्यंग्यकार, पत्रकार मनोहर श्याम जोशी का, 1937 में हिंदी साहित्यकार अभिमन्यु अनंत का, 1954 में भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी अशोक दीवान का, 1969 में भारतीय अभिनेता विवेक मुशरान का, 1975 में भारतीय अभिनेता महेश बाबू का, 1980 में भारत के बॉडीबिल्डर सुहास मधुकर खामकर का और 1991 में भारतीय फिल्म अभिनेत्री हंसिका मोटवानी का जन्म हुआ था
आज ही के दिन 1970 में स्वतंत्रता सेनानी त्रिलोकनाथ चक्रवर्ती का, 2002 में प्रसिद्ध कथावाचक एवं हिन्दी साहित्यकार रामकिंकर उपाध्याय का, 2016 में अरुणाचल प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल का निधन हुआ था।
तो दोस्तों ये था आज के दिन से जुड़ा इतिहास, वीडियो देखने के लिए धन्यवाद, अगर आपको यह वीडियो पसंद आया तो प्लीज कमेंट कर अपनी राय दें, चैनल को सब्सक्राइब करें, वीडियो को लाइक करें, और अपने फ्रेंड्स और फेमिली के साथ इसे जरूर शेयर करें।